मोदीनगर।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किसानों ने पूर्व में घोषित प्रोग्राम के तहत मोदीनगर तहसील पर पहुंच कर तहसील का घेराव किया। जैसा की विदित है पिछले कई वर्षों से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करते चले आ रहे हैं हर बार किसानों को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने झूठा आश्वासन देकर वहखाने का काम किया और यह कहकर हर बार आंदोलन समाप्त कराया कि आपकी सभी जायज मांगों को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन आज तक किसानों की कोई मांग पूरी नहीं हुई। जिसको लेकर मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दर्जनों गांवों के कई सो किसान मोदीनगर तहसील पहुंचे और लगभग 2 घंटे तक उप जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर बैठकर किसानों ने धरना दिया।
किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर दोसा एवं सतीश राठी ने कहा कि अगर 20 तारीख तक किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान नहीं किया जाता तो आने वाली 21 तारीख मैं मुरादाबाद गांव के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद कर दिया जाएगा और किसान वहीं पर अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।
कमास्टर कर्म सिंह दलवीर नेताजी दोसा हाजी अल्ताफ सुनील सेठ जी महबूब अली, सतीश राठी,अनिल चौधरी सत्यजीत प्रमुख महेश प्रदान शाहिद प्रधान अरविंद पट्टी आदि ने अपने विचार रखे उसके बाद अपनी मांगों का एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति मोदीनगर को सौंपा गया।