मेरठ, ग्रीन इंडिया
बुधवार को तुलसी पूजन दिवस पर राष्ट्रीय राजर्माग स्थित वैंकटेश्वरा विवि, मेरठ कैम्पस जटौली में विश्व तुलसी दिवस पर विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर एवं हिन्दी विभाग की ओर से सयुक्त रूप से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विवि के अधिकारियों/कर्मचारियों/शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं ने पर ग्यारह हजार पौधे रोपित कर एक अनूठा रिकार्ड बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विवि प्रबन्धन की ओर से उपस्थित छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के साथ-साथ रौपित पौधो के आजीवन संरक्षण की शपथ भी दिलायी गयी।
विश्व तुलसी पूजन दिवस पर आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण संगौष्ठी का श्ुाभारंभ टैगौर भवन में प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पीके भारती व कार्यक्रम संयोजक डा.सीपी कुशवाहा ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करक एंव तुलसी पूजन द्वारा किया। कुलाधिपति डा.सुधीर गिरि ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण से ही प्रकृति पर्यावरण संरक्षण सम्भव नहीं है। हम सभी को इस वृक्षारोपण के रोपित पौधौ के आजीवन संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी पर्यावरण संरक्षण होगा।