EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

हमारी जमीन से दुनिया को नुकसान नहीं पहुंचेगा: मुजाहिद

  • 18-Aug-2021

काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पहली बार तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद मंगलवार को दुनिया के सामने आया। मुजाहिद तालिबान की संस्कृति परिषद का प्रमुख भी है। जबीउल्लाह को दुनिया पहली बार देख रही है, क्योंकि अभी तक उसकी कोई तस्वीर मीडिया के सामने नहीं आई थी। जबीउल्लाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जबीउल्लहा मुजाहिद ने कहा, हम किसी के प्रति नफरत की भावना नहीं रखेंगे। हम बाहरी या अंदरूनी दुश्मन नहीं चाहिए। तालिबानी नेता जलालाबाद में स्ट्रैटेजी पर चर्चा कर रहे हैं। उधर दोहा में भी मीटिंग चल रही है। हमें अफगानिस्तान को आजाद कराने का गर्व है। मुजाहिद ने कहा, अपने नेता के आदेश पर हमने सभी को माफ कर दिया है। हम सभी की सुरक्षा की गारंटी लेते हैं। सभी दूतावास सुरक्षित हैं। मौजूदा परिस्थितियों में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र को ये भरोसा देना चाहता हूं कि अफगानिस्तान में सब सुरक्षित हैं। अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। हम दुनिया को ये भरोसा देते हैं कि हमारी जमीन से आपको नुकसान पहुंचान नहीं दिया जाएगा।