EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

  • 28-May-2021

मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैड़ा गांव में युवक अजय की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा और साले को भैंसाली रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीपू ने बताया कि अजय उसकी बहन से छेड़छाड़ करता था। अजय के उसकी बहन से संबंध थे। इसकी जानकारी उसने जीजा और अन्य दोस्तों को दी और फिर हत्या का प्लान बनाया था। रविवार रात शराब पिलाने के बाद अजय की ईंट से पीटकर हत्या की गई थी। अजय का घर आरोपी दीपू के सामने ही है। दीपू की बहन की शादी हो चुकी है। 23 मई की रात को दीपू पड़ोसी अजय को अपने साथ घर से बुलाकर ले गया। मां मीना ने अजय को जाने से भी मना किया था, लेकिन दीपू उसे अपने साथ ले गया। गांव से बाहर दीपू ने अजय को अपने पैसों से खरीदकर शराब पिलाई। अजय के नशे में हो जाने के बाद दीपू ने अपने जीजा रविंद्र और दो अन्य युवकों को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने अजय की हत्या कर दी। इन चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर सूचना मिली कि आरोपी दीपू और उसका जीजा रविंद्र भैंसाली बस अड्डे पर खड़े हैं। दोनों भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की गई है।