EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

आरआरटीएस के लिए बनने वाले स्टेशनों का निरीक्षण

  • 19-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। जनपद में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का कार्य निर्बाध रूप से जारी है। जिलाधिकारी के़ बालाजी ने अधिकारियों के साथ आरआरटीएस/ मेट्रो के बनाये जाने वाले स्टेशनों के स्थानों व दौराला में बनाये जाने वाले यार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिग्रहीत की जानी वाली भूमि को किसानों से वार्ता कर जल्द से जल्द अधिग्रहित किया जाये, ताकि केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण आरआरटीएस परियोजना का कार्य निर्बाध रूप से जारी रहे। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आरआरटीएस के बनाये जाने वाले स्टेशनों के स्थानों परतापुर, भूड़बराल, मोदीपुरम, मेरठ सैन्ट्रल व मेरठ दक्षिण आदि का निरीक्षण किया। दौराला में बनाये जाने वाले यार्ड का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर संदीप भागिया, अमित कुमार भारतीय उपस्थित रहे।