EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

गिनीज बुक में मेरठ की ममता दीक्षित दूसरी बार

  • 18-Aug-2021

मेरठ। ममता दीक्षित मेरठ के लिए किसी परिचय की मौहताज नहीं हैं। ममता दीक्षित ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कला क्षेत्र में अपना एक मुकाम बनाया है। ममता दीक्षित ने हाल ही में दूसरी बार गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में भाग लिया और इसमें सफलता भी हासिल की। इसी वर्ष दो मई को रेडार्ट संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाईन पेंटिंग प्रतियोगिता में एक घण्टे में 1057 आर्टिस्टों ने भाग लिया, जिनमें 797 पोस्टों को रिकॉर्ड के मुताबिक सही पाया गया। 112 देशों के 184 शहरों व 26 राज्यों से 900 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लेकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बनाया। इसी वर्ष ममता दीक्षित को मारवेल्स बुक ऑफ रिकॉर्ड, एक्स्ट्रा ऑर्डनरी वर्ल्ड ऑफ़ रिकॉर्ड, हाई रेंज बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया रिकॉर्ड और कलामस बुक ऑफ रिकार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर ममता दीक्षित का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं। जीवन में कितनी भी कठिनाई आये, जब चलने के लिए पहला कदम उठाते हैं तो रास्ते निकलने शुरू हो जाते हैं। मुझे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर जो सम्मान मिले हैं वे सब मैं कैंसर सरवाइवर को समर्पित करती हूँ। ममता दीक्षित पिछले कई वर्षो से केंसर से पीिड़त लोगों की सेवा में कार्यरत हैं।