मेरठ।
चीनी मिलों से भुगतान न होने के कारण भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने मंडल अध्यक्ष पदम सिंह व जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह के नेतृत्व में पांडव नगर स्थित गन्ना भवन में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन व धरने का संचालन अनिल चिकारा ने किया।
मंडल अध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने 14 दिनों में गन्ना भुगतान करने का दावा किया था। लेकिन एक साल के बाद किसानों कि भुगतान नहीं हो पा रहा है। किसानों ने कहा कि टिकौला व दौराला चीनी मिल ने 30 अप्रैल तक गन्ना भुगतान कर दिया है। लेकिन किनौनी चीनी मिल गन्ना भुगतान में काफी देरी कर रहा है।
महिला संगठन की जिलाध्यक्ष गीता चौधरी ने कहा कि एक तरफ किसान गन्ना भुगतान न होने से परेशान हैं, दूसरी तरफ गन्ना विभाग के अधिकारी एसी आफिस से बाहर नहीं निकलते हैं। इसके अलावा किसानों ने संबोधित करते हुए खाद, दवा, बीज, डीजल-पेट्रोल आदि की महंगाई पर जमकर
विरोध किया।
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष पदम सिंह, जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनिल चिकारा, मंडल महासचिव नरेंद्र सिंह, गीता चौधरी, दिनेश गुर्जर, सनोज गुर्जर, सनी चौधरी, आनंद पाल, इंतजार अली, अमरीश त्यागी, तौसीफ सैफी, इंद्रजीत सिंह, शिव कुमार, राहुल कुमार, रणधीर सिंह, ठाकुर कृष्णपाल व राजकुमार आदि मौजूद रहे।