EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

228 मीडियाकर्मियों का हुआ टीकाकरण

  • 03-Jun-2021

मेरठ। कलेक्टेट स्थित विकास भवन सभागार में मीडियाबंधुओं व मीडियाकर्मियों का कोविड महामारी नियंत्रण व बचाव के लिए शासन के निर्देश पर टीकाकरण कराया गया। बताते चलें कि 31 मई से शुरू हुए टीकाकरण में बुधवार तक कुल 228 मीडियाबंधुओ व मीडिया कर्मियों ने टीकाकरण करवाया। मीडिया बंधुओं व मीडियाकार्मियो को कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया। जिलाधिकारी के. बालाजी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुए टीकाकरण में मीडियाबंधुओं व मीडियांकर्मियों मेें टीकाकरण के लिए विशेष उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण में बुधवार को 0 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 41 व 45 वर्ष व उससे अधिक के आयु वर्ग में 05 कुल 46 मीडियाबंधुओं व मीडियाकर्मियों ने टीकाकरण करवाया। 31 मई को टीकाकरण में 0 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 69 व 45 वर्ष व उससे अधिक के आयु वर्ग में 16, कुल 85 ने टीकाकरण कराया व 01 जून 2021 को 0 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 90 व 45 वर्ष व उससे अधिक के आयु वर्ग में 07, कुल 97 मीडियाबंधुओ व मीडियाकर्मियों ने टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के दौरान जिला सूचना अधिकारी आषुतोष चन्दोला उपस्थित रहे। टीकाकरण की टीम में जयश्री कौर, भावना, मोनिका सिंह, मीना, अमित कुमार, दिनेष कुमार, अमित गौतम, नीरज व सुनील कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।