EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जुलाई में लगे 13 करोड़ टीके

  • 02-Aug-2021

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में बताया कि जुलाई महीने में देश में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। यह ट्वीट उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट के जवाब में किया जिसमें उन्होंने कोरोना टीकों की अनुपलब्धता पर सवाल उठाए थे। मंडाविया ने लिखा, 'इस महीने (अगस्त में) इसमें और तेजी आने वाली है। इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है। अब तो उन पर और देश पर आपको भी गर्व होना चाहिए।' मंडाविया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन पर टीकाकरण के नाम पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया। स्वास्थ्य मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं। लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला, जनता से वैक्सीन लगाने की अपील नहीं की। मतलब आप वैक्सीनेशन के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं। दरअसल आपमें परिपक्वता की कमी है।'