EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

नीतीश में पीएम बनने की सारी योग्यता, दावेदार नहीं

  • 30-Aug-2021

पटना। जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं लेकिन वह इस पद के दावेदार नहीं हैं। जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में जो नौ प्रस्ताव पारित किये गये उनमें मुख्यमंत्री श्री कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताया गया। श्री कुमार में प्रधानमंत्री पद की सारी योग्यता है लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यह प्रस्ताव दिया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। हालांकि उनमें प्रधानमंत्री पद की सारी योग्यता है। श्री त्यागी ने कहा कि इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि भ्रम दूर करने को लेकर यह निर्णय लिया गया। बार-बार यह खबर आती थी कि श्री कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। वहीं, दूसरे प्रस्ताव में पार्टी संविधान में संशोधन किया गया, जिसमें यह प्रस्ताव किया गया कि संविधान की धारा 28 में आवश्यक संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया जाए जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष होंगे या फिर किसी को अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ सदस्यों का मनोनयन करेंगे। इसी तरह तीसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के अनुकूल क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाए। जदयू उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का भरोसेमंद सहयोगी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को उत्तर प्रदेश में राजग के सांसदों, मंत्रियों और विधायकों के साथ काम करने का अनुभव है। ऐसे में राजग के साथ हिस्सेदारी के आधार पर चुनाव लड़ने की पहल करने के लिए पार्टी के अध्यक्ष को अधिकृत किया है।