EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

गन्ना समाप्त होने पर ही बंद होंगी मिलें

  • 11-May-2020

मेरठ, लोकसत्य उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने कहा कि मेरठ परिक्षेत्र में संपूर्ण गन्ना खत्म होने के बाद ही चीनी मिलें बंद होंगी। इस समय खेतों में खड़े संपूर्ण गन्ने का सर्वे करा लिया गया है। खेतों में खड़े 62.22 लाख कुंतल गन्ने का अतिरिक्त सट्टा भी किया गया है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर भूसरेड्डी की उपस्थिति में उ.प्र. के समस्त उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम बैठक की। बैठक में अवशेष गन्ना फसल के पुनः सर्वेक्षण, फीडिंग एवं अतिरिक्त सट्टा की समीक्षा करते हुए सट्टे से अतिरिक्त गन्ने की फीडिंग कराने के निर्देश दिये गये, ताकि किसान अपना समस्त गन्ना चीनी मिलों को आपूर्ति कर सकें तथा किसानों को कोई परेशानी न हो। चीनी मिलों की पेराई क्षमता, गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए गन् मंत्री ने तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान कराने के निर्देश दिये। गन्ना सर्वेक्षण कार्य वर्ष 2020-21 की समीक्षा करते हुए सर्वेक्षण नीति के अनुसार गन्ना सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये गये। बताया गया कि परिक्षेत्र में क्रमश: मेरठ मे 36.06 लाख कुंतल, गाजियाबाद में 0.80 लाख कुंतल , हापुड़ में 3.72 लाख कुंतल, बुलन्दशहर में 5.80 लाख कुंतल एवं बागपत में 21.84 लाख कुंतल कृषकों के खड़े गन्ने का सर्वेक्षण कर परिक्षेत्र मेरठ में कुल 68.22 लाख कुन्तल अतिरिक्त सट्टा कर फीडिंग का कार्य किया जा रहा है। यदि अब भी किसी किसान का खड़े गन्ने का सर्वे न हो पाया हो तो वह अपनी सम्बन्धित गन्ना विकास परिषद एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में अविलंब सम्पर्क कर सकते हैं। इसी क्रम में मिल यार्ड, क्रय केन्द्रों, खाद गोदामों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का अनिवार्यतः पालन करने के भी निर्देश दिये गये। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि किसान गन्ना आपूर्ति को लेकर चिन्तित न हों, पेराई योग्य गन्ना समाप्त होने के पश्चात ही चीनी मिलें बंद होंगी।