ग्रीन इंडिया
मेरठ। जनपद में आबकारी विभाग और पुलिस ने खादर क्षेत्र के कई गांवों में अभियान चलाकर लगभग आठ हजार लीटर लहन नष्ट किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई हुई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध कच्ची शराब के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को हस्तिनापुर के लतीफपुर, किशनपुर व कुन्हेड़ा गांव के जंगलों में अभियान चलाया गया। जिसमें थाना पुलिस और आबकारी विभाग के पुलिस द्वारा कई भट्ठियां ध्वस्त की गईं। अवैध शराब बनाने के लिए तैयार लगभग आठ हजार लीटर लहन नष्ट किया गया। मेरठ के खादर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का कारोबार होता है।
पंचायत चुनाव नजदीक आते ही शराब माफिया मोटी कमाई के चक्कर में सक्रिय हो रहे हैं। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों ने अभियान चलाया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खादर क्षेत्र में लगातार अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा और किसी को भी अवैध कच्ची शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।