EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

हर हाल में 7 तक चालू हो प्लांट: डीएम

  • 31-Jul-2021

मेरठ। जिलाधिकारी के बालाजी ने एलएलआरएम मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में दो आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाये जा रहे हैं, जिसमें से एक 1000 एलपीएम क्षमता का पीएम केयर फंड से बनाया जा रहा है तथा दूसरा 960 एलपीएम क्षमता का प्लांट भी निर्माणाधीन है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में मेडिकल कालेज में बनने वाले आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट को आगामी 07 अगस्त 2021 तक क्रियाशील करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट बन जाने से आमजन को सुविधा होगी। उन्होने बताया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ व किठौर अस्पताल के आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट क्रियाशील हो गये हंै, अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पीएल शर्मा जिला अस्पताल व कैंट अस्पताल बेगमपुल में भी आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम केयर फंड से तीन आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाये जा रहे हंै, जिसमंे कैंट अस्पताल बेगमपुल जो कि 250 ली प्रति मिनट क्षमता का है, पीएल शर्मा जिला अस्पताल जो कि 1000 एलपीएम क्षमता का है तथा एलएलआरएम मेडिकल कालेज में बनने वाला प्लांट 1000 एलपीएम क्षमता का है। उन्होंने बताया कि इन प्लांट के लिए मशीन डीआरडीओ उपलब्ध करायेगा तथा सिविल कार्य एनएचएआई द्वारा तथा विद्युतीकरण व अन्य कार्य एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे हैं।