EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

विनीत शारदा का भव्य स्वागत

  • 30-Jul-2021

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा का लगातार पांचवी बार प्रदेश संयोजक बनने के बाद मेरठ आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। श्री शारदा का भूड़ बराल से लेकर शास्त्रीनगर तक पूरे शहर में रोड शो निकला। अनेक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। अनेक गाड़ियों का काफिला पूरे शहर में घूमा। अंत में रंगोली मंडप पहुंचकर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगोली मंडप में श्री शारदा का फूलों की बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, विधायक सोमेंद्र तोमर, हरिकांत अहलूवालिया, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, उमेश शारदा, नवीन अरोड़ा के अलावा सैकड़ों व्यापारी व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अनेक महिलाएं भी पहुंचीं।