EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कुश्ती कोच जबर सिंह को द्रोणाचार्य अवार्ड की मांग

  • 16-Jun-2021

मेरठ। खेल में बेटियों को बेटों के बराबर लाकर खड़ा करने वाले मेरठ के सीनियर कुश्ती कोच डॉ.जबर सिंह सोम द्रोणाचार्य के अवार्ड के हकदार हैं। उन्होंने अपने 4 दशक से ज्यादा के खेल करियर में बेटियों को हौसला देकर उनके सपनों काे आकार दिया। पिछले 12 साल से द्रोणाचार्य अवार्ड के हकदार होने के बावजूद वह उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। अब 29 अगस्त को खेल दिवस पर उन्हें यह अवाडर्ड देने की मांग प्रमुखता से उठ रही है। केंद्रीय खेल मंत्रालय से इस अवार्ड के लिए उनके अंकों के अनुसार इस अवार्ड को देने की मांग की गई है। पूर्व अंतर्राष्टीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी के साथ ही खेल प्रोत्साहन समिति श्रम कल्याण परिषद, उप्र सरकार के सदस्य नमन भारद्वाज ने इस सम्बंध में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुनील भराला को इस विषय में पत्र लिखकर अवगत कराया है। राज्यमंत्री सुनील भराला ने सकरात्मक उत्तर देते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कही, साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री को भी इस विषय में अवगत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजूजू को भी इस बारे में पत्र लिखा जाएगा।