मेरठ, ग्रीन इंडिया।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय में दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग-2020 का पोस्टर संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने लॉन्च किया। पोस्टर को लेकर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया। इस बार वहिरंग 17 और 18 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा जिसमें नुक्कङ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फ़ेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली/मेहंदी, वाद-विवाद, कविता, सोलो और ग्रुप सिंगिंग, सोलो और ग्रुप डांस, फ़ैशन शॉ सहित कुल 14 प्रतियोगिताएं शामिल है। इसके साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले किन्हीं दो पुरातन विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह फेस्ट हर वर्ष आयोजित होता है जिसमें यूपी, उत्तराखण्ड और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेते है और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते। वहिरंग 2020 के शिक्षक संयोजक इस बार प्राध्यापक डॉ. मुदस्सिर सुल्तान और यासिर अरफात हैं। वहीं विद्यार्थी संयोजन की जिम्मेदारी एमजेएमसी द्वितीय की वर्ष की छात्रा लवी शर्मा, बीजेएमसी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शिकेब माजिद, अंजू यादव, यश शर्मा, शारिक देशवाल को दी गई। इस मौके पर संकाय के डीन एवं प्राचार्य डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन की ज्यादातर गतिविधियां संचार से संबंधित होती है। इससे खुद को दूर रख पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। फेस्ट के ज्यादातर इवेंट इसी संचार से संबंधित है। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया फेस्ट-2020 का आज पोस्टर लांच हुआ जो इस बात का प्रतिक हैं कि आप इस फेस्ट के लिए उत्साहित है। मैं आशा करता हूं हम सभी एकजुटता के साथ कार्य करेंगे।
मीडिया फेस्ट के संयोजक डॉ. मुदस्सिर सुल्तान ने छात्र-छात्राओं का हौंसला अफ़जायी किया और कहा कि यह वो अवसर है जब हम किसी भेद के बिना एक साथ मिलकर कार्य करते हैं। मीडिया फेस्ट के संयोजक यासिर अरफात ने कहा कि मीडिया फेस्ट वहिरंग-2020 वेस्ट उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मीडिया फेस्ट है, जो अब एक ब्रांड बन चुका है। यह फेस्ट विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। एंकरिंग कमेटी की जिम्म्दारी एमजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा ज़ोया अंसारी, बीजेएमसी तृतीय वर्ष की छात्रा लक्की शर्मा व सलोनी गुप्ता, बीजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा मेहवीश ज़ाकिर को दी गई। अनुशासन को ध्यान में रखते हुए एक अनुशासन कमेटी भी बनाई गई है जिसका नेतृत्व एमजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजू टोंगर और बीजेएमसी द्विताय वर्ष के छात्र आकाश त्यागी करेंगे वहीं एमजेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र नदीम मालियान, बीजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र संदीप सिंह, यश शर्मा, बीजेएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रिंस रंजन शुक्ल, शाहीन अंजुम, शुभम मिश्रा व पूजा शर्मा फोटोग्राफी करेंगे।
प्राध्यापक प्रो. अशोक त्यागी, डॉ. गुंजन शर्मा, बीनम यादव के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।