EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सीएम अभ्युदय योजना कोचिंग शुरू

  • 17-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को समर्पित की गयी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मेरठ मंडल के चयनित छात्र-छात्राओं के लिए बनाये गये तीनों निःशुल्क कोचिंग सेन्टर सनातन धर्म इंटर कालेज, मेरठ कालेज व राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार 16 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कोचिंग शुरू हो गयी। आयुक्त अनीता सी़ मेश्राम व जिलाधिकारी के़ बालाजी ने निःशुल्क कोचिंग सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोचिंग का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र/प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। आयुक्त ने तीनों कोचिंग सेन्टरों का निरीक्षण किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करायी जायेगी। छात्र-छात्राओं से पढ़ाने वाले शिक्षकों का फीडबैक भी लिया जायेगा। अभ्युदय योजना के अंतर्गत मेरठ मंडल में 1382 युवक व युवतियों को साक्षात निशुल्क कोचिंग के लिए चुना गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा बच्चों को मिले, इसके हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं समय-समय पर कोचिंग सेन्टर का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता देखेंगे। सनातन धर्म इंटर कॉलेज मेरठ में एनडीए व सीडीएस, राजकीय इंटर कॉलेज में नीट व जेईई तथा मेरठ कॉलेज मेरठ में सिविल सेवाओं जैसे आईएएस पीसीएस आदि की निःशुल्क कोचिंग दी गयी। उन्होंने स्वयं, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त, नगर मजिस्टेªट, एसीएम चतुर्थ ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, संदीप श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, मौ़ मुश्ताक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजीव गुप्ता, प्राचार्य मेरठ कालेज, प्रधानाचार्य एसडी सदर, मेघराज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।