EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शारीरिक शिक्षा विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला

  • 01-Mar-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला मानविकी और सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान पद्धति एवं सांख्यिकीय विश्लेषण विषय पर आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव चौधरी रहे। जिन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से छात्र छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. डीसी सक्सेना ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव दीपेश सक्सेना रहे, जिन्होंने छात्र छात्राओं को कार्यशाला के माध्यम से ज्ञान अर्जित करके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता डॉ. राजीव चौधरी ने विषय वस्तु पर बड़ी सरलतापूर्ण जनमानस की भाषा में विभिन्न उदाहरणों से शोध पद्धतियों में सांख्यिकीय की गहराई एवं गुणवत्तापूर्ण उपयोगिता पर बल देते हुए भारत देश में वर्तमान समय में समाजोपयोगी शोध कार्या की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित शोध पत्रों की बिबलोमैट्रिक साईटेशन को अपनाते हुए अकादमिक के क्षेत्र में शिक्षक एवं संस्था हित में आवश्यक बताया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.सन्दीप कुमार ने कार्यशाला में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है ताकि मानविकी व सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान पद्धति व सांख्यिकीय से विद्यार्थी रूबरू होकर तकनीकी ज्ञान को समझ सकें। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न सेमिनार, कार्यशाला आयोजित कराई जाती है जिनमें देश के जाने माने खेल दिग्गज तथा विषय से संबंधित विद्वान शिरकत करके अपने अनुभव से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करते हैं। उन्होंने विशेष बताया कि वर्तमान समय में शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसी लक्ष्य के साथ सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों को इस प्रकार शिक्षा दी जाती है कि वह हर प्रारूप में दक्ष होकर जल्द रोजगार से लाभान्वित हो सकें। मंच का संचालन डॉ. जयराज सिंह, उपाचार्य शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष डॉ. वैभव गोयल भारतीय, डॉ. नीरज करण सिंहए डॉ. बलविन्द्र बेदी, डॉ.पीके शर्मा, डॉ. अभय शंकरगौड़ा, डॉ. मनोज त्रिपाठी, डॉ. मुकुल संयुक्म निदेशक शोध एवं राजन, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य क्रीडा भारती मेरठ एवं 70 प्रतिभागियों के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यशाला के संयोजक डॉ. दिवेश चौधरी एवं सहसंयोजिका डॉ. मन्जू अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग रहे।