मेरठ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में इंफोर्समेंट कार्यक्रम के क्रम में पीवीएस माल, तेज गढ़ी चौराहा, रंगोली मंडप, मिम्हेंस हॉस्पिटल, राम गढ़ी व
जेल चुंगी चौराहे के आस पास छापेमारी की गयी।
हर बार इंफोर्समेंट के समय सूचित कर दिया जाता है। दुकानदारों को कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुये कोटपा अधिनियम 2003 को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु आवश्यक कार्यवाही युद्ध स्तर पर की गयी। दुकानदारों पर तंबाकू उत्पाद बेचने के कारण, चेतावनी देकर जुर्माना वसूला गया। फूड व नॉन फूड प्रोडक्ट्स को एक साथ न बेचने व लाइसेंस के बारें में भी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में परिवहन विभाग से सुधीर सिंह, श्रम विभाग से चन्द्र प्रकाश, खाद्य विभाग से वैभव शर्मा, उच्च शिक्षा से नरेंद्र कुमार, आयकर से बाबू श्याम, पुलिस से राजेश यादव व तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से मोहित भारद्वाज मौजूद रहे।