EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ब्लैक फंगस के पाँच नए मरीज िमलने से दहशत

  • 15-May-2021

मेरठ। मेरठ जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में पांच और मरीजों को ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनमें चार मरीज न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती हैं और तीन का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। बिजनौर निवासी एक मरीज को पुष्टि होते ही परिजन किसी दूसरे अस्पताल में ले गए थे। इस तरह से मेरठ में आठ मामले सामने आ चुके हैं। नए मामलों में एक मरीज मेरठ और दूसरा गाजियाबाद का है। एक की उम्र 35 और दूसरे की 38 साल है। अन्य के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. धीरज बालियान ने बताया कि मरीजों की हालत गंभीर है। ब्लैक फंगस के मरीज की जानकारी होने पर दूसरे कोविड मरीजों में भी खौफ है। डॉ. बालियान का कहना है कि दूसरे मरीजों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मरीजों का एमआरआई कराया गया है, ऑपरेशन किया जा सकता है।