EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भाकियू जिलाध्यक्ष से अवैध उगाही पर कार्यकर्ताओं ने किया हंगाम

  • 20-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। सरधना चौपला ट्रैफिक पुलिस की अवैध उगाही का अड्डा बन गया है। आए दिन लोगों को रोककर पैसे की मांग की जाती है। हद तो तब हो गई जब भाकियू के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी के साथ अभद्रता करते हुए उनसे पांच सौ रुपये की मांग कर दी गई। इस पर आक्रोशित भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सरधना चौपला पर जाम लगाकर हंगामा किया। एसपी ट्रैफिक से आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने जाम खोला। भाकियू के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी, जिला महासचिव राजकुमार करनावल और प्रधान अशफाक करनावल की तरफ से किसी काम को लेकर कंकरखेड़ा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सरधना फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। भाकियू कार्यकर्ताओं से पांच सौ रुपये की मांग भी कर डाली। विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की गई। बताया गया कि अभद्रता करने वाला होमगार्ड था। इस पर जिला अध्यक्ष कंकरखेड़ा थाने पहुंचे। यहां पहले से ही भाकियू कार्यकर्ता पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रास्ते में खड़ी कर जाम लगा दिया और अभद्रता करने वाले व 5 सौ रुपये रिश्वत मांगने वाले होमगार्ड के खिलाफ हंगामा कर दिया। जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी व बबलू जाटौली ने एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक सिटी से बात की। उन्होंने आरोपी होमगार्ड को सस्पेंड करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बबलू जटौली, सुनील जंगेठी, सतवीर जंगेठी, रविंद्र दौरालिया, जवाहर सिंह, सोनू जंगेठी आदि रहे।