लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सड़कों की मरम्मत और गड्ढा मुक्ति अभियान 15 सितम्बर से शुरू होगा जबकि दो महीने राज्य में सभी प्रमुख सड़कें गड्ढा मुक्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सीएम योगी ने शुक्रवार को सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में सभी विभाग लोक निर्माण, सिंचाई, नगर विकास, आवास विकास, यूपीएसआईडीसी, ग्राम्य विकास, आरईएस, मण्डी परिषद, गन्ना विकास आदि के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्ढा मुक्ति अभियान व मरम्मत की प्रगति के सम्बन्ध में विभागीय स्तर पर निरन्तर समीक्षाएं की जाएं। सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्ति अभियान में मानक के अनुसार गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गड्ढा मुक्ति कार्ययोजना को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।