EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

न सहें उत्पीड़न, कराएं समस्याओं का निराकरण

  • 20-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इेडिया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या राखी त्यागी ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुये कहा कि महिलाएं हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें। भारतीय संविधान में महिलाओं को भी पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है इसलिए वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहंे। महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है। सदस्या के समक्ष आठ महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को पीड़िता की हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया। सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई करते हुए राखी त्यागी ने कहा कि महिलाओं के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन किया गया है। उन्होने महिलाओं से कहा कि वह सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 181 पर मदद लें। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं को न्याय व मदद पाने के लिये भटकना न पडे। सदस्या ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त न करें, बल्कि उसका डटकर सामना करें। महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी पीड़ित महिला अपनी आईडी सहित अपनी समस्या को शनिवार व रविवार को छोड़कर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक भेज सकती है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 08 प्रकरण आये जिसमें 04 प्रकरण घरेलू ंिहंसा के, 02 प्रकरण संपत्ति विवाद के व 02 अन्य प्रकरण थे। सदस्या ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रकरणों के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। सीओ पुलिस, महिला थाने की इंस्पेक्टर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।