नई दिल्ली।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया कि भारत ने अब तक स्पुतनिक टीके की कितनी यूनिट आयात की हैं। भारत ने स्पुतनिक टीके की पहली खुराक की 31.5 लाख यूनिट और स्पुतनिक टीके की दूसरी खुराक की 4.5 लाख यूनिट का आयात किया है।
कोरोना की दूसरी लहर के संकट के दौरान जो दवाइयां उस समय भारत में उपलब्ध नहीं थी। तब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कोरोना की दवाओं और उपकरणों के लिए एकजुटता और सहायता के प्रस्तावों के साथ आगे आया था। राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आगे बताया कि अब तक 52 देशों से विदेशी सामग्री प्राप्त की जा चुकी है, जिसमें सरकार से सरकार, प्राइवेट से सरकार, प्राइवेट से प्राइवेट, भारतीय समुदाय सहायता और कंपनियां शामिल हैं। अंतर मंत्रिस्तरीय समिति के माध्यम से दान को मंजूरी दी गई जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नीति आयोग, डीपीआइआइटी, एमएचए, NOHFW के प्रतिनिधि शामिल हैं। कोरोना महामारी जब अपने चरम सीमा पर थी, उस दौरान सभी देशों ने एक साथ मिल कर काम किया और कोरोना से मचे कोहराम को कम करने में एक दूसरे की मदद की। गौरतलब है कि देश में टीके की कमी से कई स्थानों पर टीकाकरण अभियान पर असर पड़ा हैं।