EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो

  • 29-Aug-2021

विवि द्वारा संचालित 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के 'चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो, थीम के तहत काउंसलिंग सत्र प्रो. बिंदु शर्मा, समन्वयक महिला अध्ययन केंद्र/ आचार्य, जीव विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठआयोजित किया गया। सत्र की अध्यक्षता जूलॉजी डिपार्टमेंट की अध्यक्षा प्रोफ़ेसर नीलू जैन द्वारा की गई एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर एवं आरसीआई रजिस्टर्ड मनोवैज्ञानिक डॉ संजय कुमार रहे। वक्ता डॉ संजय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की भारत एक ऐसा देश है जहां पर किसी भी प्रकार की मानसिक या व्यक्तिगत समस्याओं की की बात किसी से कहना बुरा समझा जाता है। उन्होंने बताया की हम जिंदगी में कई प्रकार के अनुभव प्राप्त करते हैं, परंतु जब कभी हमारे अनुभव खराब, दबाव अथवा तनाव पैदा करने वाले होते हैं और ऐसे अनुभवों को हम अगर किसी से साझा नहीं करते तो वह हमारे अंदर मानसिक ही नहीं अपितु शारीरिक बीमारियां तक पैदा करते हैं। इसलिए अगर कोई महिला ऐसी किसी स्थिति से जूझ रही है कि उन्हें रात में नींद नहीं आती, खाने-पीने की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, आप अपनी शक्तियों और क्षमताओं का सही से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं साथ ही आपका व्यक्तिगत, सामाजिक, एवं व्यवसायिक जीवन बिगड़ रहा हैं और भविष्य में आपको कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दे रही हैं तो जिस प्रकार हम अपनी शारीरिक समस्याओं को डॉक्टर से साझा करते हैं उसी प्रकार से हमारे मन की बात सुनने वाला जो प्रोफेशनल होता है उसे हम मनोवैज्ञानिक या काउंसलर या क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट कहते हैं। और ऐसी स्थितियों में हमें इन्हीं लोगों से संपर्क करना चाहिए।