लखनऊ,
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिये राज्य में बाजारों को सोमवार से शुक्रवार तक खोलने तथा प्रतिबंधों को फिर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को लागू करने का निर्णय लिया है।
मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। प्रतिबंध शुक्रवार रात से शुरू होगा और हर सप्ताह सोमवार की सुबह समाप्त होगा। प्रदेश सरकार ने राज्य में शुक्रवार रात दस बजे से 55 घंटे का लॉकडाउन लागू किया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अब सब बंद हैँ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। श्री योगी ने कहा कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन किया जाय। गोरखपुर के आयुक्त को रोकथाम व संचारी रोगों के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियानों की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।