मेरठ। मवाना के मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित गांव मसूरी के पास शुक्रवार को अपराह्न कार में आग लग गई और देखते ही देखते धू-धूकर जल गई। मौके पर मवाना व मेरठ से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंचीं और आग पर काबू पाया, जबकि सवार चालक सकुशल बच गया।
अचानक इंजन से निकलने लगा धुआं
थाना इंचौली क्षेत्र के गांव मसूरी निवासी प्रेमपाल की गाड़ी टाटा डस्ट गाड़ी है। उसका चालक अरुण कश्यप निवासी अकबरपुर, थाना बहसूमा शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे गाड़ी लेकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गांव मसूरी के पास पहुंचा तो इंजन में धुआं उठना शुरू हो गया।
ग्रामीणों ने मिट्टी फेंककर काबू करने का प्रयास किया
उसने कार सड़क किनारे साइड लगाकर खड़ी कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह धू-धूकर जल उठी।
ग्रामीणों ने मिट्टी फेंककर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।
इस बीच मवाना से एक और एक गाड़ी फायर ब्रिगेड की पहुंची और फायरकर्मियों ने आग बुझाई तब तक सारी गाड़ी जल उठी। एसओ इंचौली श्योपाल सिंह ने बताया पुलिस भी पहुंच गई। इंजन के पास शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। उन्होने बताया कि कार का चासलक पुरी तरह सुरक्षित है।