EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत

  • 21-May-2022

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई शहरों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी सप्ताह के लिए बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की भविष्यवाणी की है। एक सप्ताह तक लू की संभावना नहीं है। पूरे देश में भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 21 मई से 24 मई तक उत्तर पश्चिमी और पूर्वी भारत में बारिश 23 मई को चरम तीव्रता पर पहुंच जाएगी। आइएमडी ने 22 से 24 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं की भी भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही आइएमडी ने अपने ताजा ट्वीट में जानकारी दी है कि अगले 5 दिनों के दौरान, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित क्षेत्रों में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं। तेज हवाएं और गरज की भी संभावना बनी हुई है।