मेरठ, लोकसत्य
लखनऊ स्थित केजीएमयू के विभागाध्यक्ष डॉ.सूर्यकांत त्रिपाठी ने सोमवार को सर्किट हाउस में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि नेताओं से भेंट की। इन सभी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण लेकर अपने-अपने सुझाव दिये।
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन मरीजों के साथ लापरवाही कर रहा है। उनकी देखभाल ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है। विधायक सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मरीजो के लिए कोई भी पुख्ता व्यवस्था नहीं है। मरीजों को खाना भी ठीक समय पर नहीं दिया जाता। कोविड वार्ड में अत्यन्त गंदगी है जिससे मरीज वहां जाने से डर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने भी मेडिकल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
सभी ने संयुक्त सुझाव दिए कि 24 घंटे खाने के लिए अलग से पैंट्री की व्यवस्था, बाहर से आने वाले मरीजों के रिश्तेदारों के लिए रात में रुकने की व्यवस्था, एक घंटा प्राणायाम की व्यवस्था, मरीजों के लिए फोन की व्यवस्था, हेल्थ टीम के लिए न्यूट्रीशन का खाना, मरीज और हेल्थ टीम के लिए खाने का मेनू चेक किया जाए।
तीनों समय के खाने की व्यवस्था के अलावा 4:30 बजे अलग से चाय की व्यवस्था, मरीजों के लिए मन की शांति हेतु मोटिवेशन म्यूजिक, मरीजों के लिए अलग से 5 बेड का आईसीयू सेटअप, उच्च अधिकारियों द्वारा दिन में एक बार वीडियो कॉल से मरीजों का हालचाल जानना, हेल्थ टीम व मरीजों को एक टाइम काढ़ा की व्यवस्था, सेपरेट विंडो आने जाने के लिए मरीजों के लिए एक बार धूप की व्यवस्था और साइकेट्रिक नर्सेज और काउंसलर फोन द्वारा परिवार अथवा मरीजों की काउंसिलिंग बहुत जरूरी है।
ज्ञात हो, केजीएमयू के विभागाध्यक्ष डॉ.सूर्यकांत त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं की जांच के लिए लखनऊ से मेरठ भेजे गए हैं।