नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे डॉक्टरों से बातचीत की और इस महामारी से मिली सीख के बारे में उनके अनुभव सुने और उनसे सुझाव भी मांगे।
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि डॉक्टरों की फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ कोविड-19 के टीकाकारण की रणनीति से महामारी की दूसरी लहर में बहुत लाभ हुआ है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड केयर सेंटर्स में कार्यरत डॉक्टरों के समूह से चर्चा की। इनमें उत्तर भारत और जम्मू एवं कश्मीर सहित अन्य क्षेत्रों के डॉक्टर्स मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की अभूतपूर्व परिस्थितियों से लड़ाई को लेकर मेडिकल वर्ग को धन्यावाद कहा। मोदी ने कहा कि घरों में कोविड-19 मरीजों का इलाज एसओपी आधारित होना चाहिए।