मेरठ।
मेरठ में मंगलवार देर शाम को मौसम में आए बदलाव के कारण तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था। शाम को तेज हवा राहत दे रही थी, लेकिन बारिश न होने से उमस व चुभन वाली गर्मी पंखे व कूलर के सामने भी परेशान कर रही थी। मंगलवार को भी सुबह के समय तेज धूप निकली लेकिन दोपहर तक धूप व कभी आसमान में बादल छाए रहने का सिलसिला चलता रहा।
शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने प्रचंड गर्मी से राहत महसूस की।
मौसम विशेषज्ञ डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी के सभी जिलों में 16 व 17 जून को गरज के साथ बारिश के आसार है। इसके बाद तीन दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 71 व न्यूनतम आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा की रफ्तार छह किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।
तेज हवा में उड़े होर्डिंग्स मंगलवार को शाम के समय में मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों ने राहत महसूस की। लेकिन तेज हवाओं के कारण हाइवे किनारे लगे होर्डिंग्स उड़ गए। तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों व देहात में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही।