EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

  • 19-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा उप्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिल्ली-हरिद्वार बाईपास एवं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के समीप यातायात पुलिस की मदद से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के मार्गदर्शक एमआईईटी के निदेशक डॉ़ अालोक चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करके लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भारी वाहनों एवं ऑटो रिक्शा आदि पर रिफ्लेक्टर स्टिकर चिपकाए गए और पैंपलेट बाटंे गए तथा वाहन चालकों व जनता को इस अभियान से रूबरू कराते हुए यातायात के नियमों से जागरूक कराया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का नेतृत्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर दिग्विजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोगों को जीवन की महत्ता बताते हुए यातायात के नियमों से विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया है। इस दौरान एनएसएस कोऑर्डिनेटर दिग्विजय सिंह, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, छात्र तुषार गोयल, तुषार बिंदल, सिद्धार्थ पवार, अभय चौधरी, हर्ष कपूर, मोहम्मद अली आदि का योगदान रहा।