EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पुलिस को हिंसा से संबंधित 1700 वीडियो मिले

  • 31-Jan-2021

ग्रीन इंडिया नई दिल्ली। हिंसा के बाद पुलिस सख्त है। पुलिस रैली में शामिल हुए ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल कॉल डेटा की पड़ताल कर रही है। वहीं, लोगों ने पुलिस को हिंसा से संबंधित 1700 वीडियो क्लिप और CCTV फुटेज उपलब्ध कराए हैं। ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) बीके सिंह ने कहा, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा से जुड़े वीडियो की जांच के लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की टीम को बुलाया गया है। मामले में सबूत जुटाने के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम शनिवार को लाल किले पहुंची। अब तक 38 एफआईआर दर्ज की हैं और 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के तीनों अहम पॉइंट सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस 31 जनवरी की रात 11 बजे तक बंद कर दी है। उधर, दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को जालंधर में छापा मारा। यह कार्रवाई भी लाल किले में हुए उपद्रव के मामले में की गई। उधर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से किसान लगातार गाजीपुर पहुंच रहे हैं, क्योंकि मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुई महापंचायत में यह अपील की गई थी। उधर, किसान नेताओं ने शनिवार को एक दिन का उपवास रखकर सद्भावना दिवस मनाया।