नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेडिकल शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण दिये जाने के केंद्र के फैसले की सराहना करते हुए आज कहा कि इस निर्णय से कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी हो गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक समरसता के सिद्धान्त को आधार मानकर ओबीसी, अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये हैं। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मंत्र के साथ ‘ईज ऑफ लिविंग’ का विचार प्रतिपादित किया है ताकि ताकि भेदभाव से मुक्त समाज में पिछड़े लोगों को बुनियादी सुविधाएं शीघ्र और सस्ती दर पर उपलब्ध करायी जा सके।
यादव ने कहा कि अब पिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों को भी लगने लगा है कि केंद्र में उनकी सरकार है और वास्तव में उनके लिए काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सामाजिक सद्भाव के माध्यम से वंचित तबकों में नई आकांक्षाएं पैदा की हैं और सरकार की हर योजना, हर कार्यक्रम का केंद्र बिंदु गरीब, कमजोर, पिछड़ा तबका है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार के साथ ही सामाजिक न्याय को भी प्राथमिकता दी है।