लखनऊ।
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से मारे गए लोगों के परिवारों के लिए सहायता राशी की घोषणा की है।
आकाशीय बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 41 लोग की जान गई है, जबकि राजस्थान में मरने वालों की संख्या 20 है। कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों के परिवारों को प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। ये फंड प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिया जाएगा। पीएम मोदी के हवाले से कहा गया कि बिजली गिरने से लोगों की मौत से दुखी हूं।
राजस्थान में 20 और मध्य प्रदेश में सात मरे
आकाशीय बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश में 41 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में से अधिकांश (14) प्रयागराज जिले से रिपोर्ट किए गए।