मेरठ। सोमवार काे गुरूद्वारा श्री गुरू सिह सभा, कंकरखेड़ा मे पांचवे गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व बहुत ही प्यार, श्रद्धा और भावना से मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे संगत ने भाग लेकर, गुरबाणी कीर्तन, गुरमति विचार एंव इतिहास को श्रवण कर गुरू अर्जुन देव जी के द्वारा कीये गये परोपकारो को याद किया। भाई अनुज सिंह जी ने जपयो जिन अर्जुन देव गुरू, फिर संकट जोन गर्भ न आयो शब्द गायन कर वातावरण को भक्तीमय बना दिया। उक्त अवसर पर उपस्थित संगत को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा गुरू अर्जुन देव जी की लासानी शहादत ने सिक्ख इतिहास को शिखरता प्रदान कर दी। आपने गर्म तवे पर बैठ शहीद होना तो प्रवान कर लिया परन्तु जालिमो के सामने शीश नही झुकाया, गुरू अर्जुन देव जी ने बाणी का संकलन कर दरबार साहिब जी अमृतसर मे प्रकाश कर आस्था;श्रद्धा एवं मानवता का बहुत बड़ा केन्द्र बना दिया ।
कोछड़ ने कहा गुरू अर्जुन देव जी के ऊपकारो को एवं देश- धर्म के लिए कीये गये बलिदान को देशवासी सदैव याद रखेगे। आयोजन की समाप्ती के उपरान्त संगत मे लंगर एवं मीठे जल को वितरित कीया गया।आज के आयोजन मे मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,धीर सिह,हरप्रीत सलूजा,अजीत सिंह,हरिमन्दिर मजीठीया, ईकबाल सिह धारीवाल , गुरमेज सिंह , परमिंदर सिंह,बलबीर सिंह,किशन छाबड़ा ने सेवा निभाई ।