मेरठ।
गन्ना समिति, मेरठ के ग्राम मुंडाली, नंगलामल चीनी मिल में उप गन्ना आयुक्त, मेरठ राजेश मिश्र ने (63 कॉलम) गन्ना सर्वे प्रदर्शन का औचक निरीक्षण किया एवं ऑनलाइन घोषणा पत्र की जानकारी दी गई।
कृषकों को बताया गया कि सभी किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र अवश्य भरें। कृषक श्री श्रीपाल, नगीना, राहुल नवल, राजकुमार, बलबीर, बाबू खां/ मो. सफ़ी आदि से गन्ना प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली व कृषक संतुष्ट दिखे।
आयुक्त द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, बैंक खाता भी जाँच लेने को कहा गया। इस मौक़े पर चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) भी उपस्थित रहे।