मेरठ।
शासन के आदेश पर शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने पीपल, आंवला, नीम आदि के 15 पौधे लगाए।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा बहुत जरूरी है, हमें प्रयास करना चाहिए कि ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए यही नहीं उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। जिससे वह पौधे पेड़ का रूप ले सकें केवल पौधे लगाने से काम नहीं चलेगा उनकी देखरेख करनी भी बहुत आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि शासन ने 1 लाख पीपल नीम, बरगद आदि के हर महाविद्यालय वह विश्वविद्यालय परिसर में 100 100 पौधे लगाने के लिए कहा है । रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की वार्डन प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने पौधों के गुणों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर वाई विमला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, चीफ वार्डन प्रोफेसर पीके शर्मा, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, डॉक्टर प्रिया शर्मा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार इंजीनियर मनीष मिश्रा आदि
मौजूद रहे।