लखनऊ। रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की बेटियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बेटियों को रक्षाबंधन पर मुफ्त बस यात्रा की सौगात के साथ एक खास तोहफा
भी दिया जाएगा। उललेखनीय है कि परिवहन निगम की बस में यह पांचवा वर्ष होगा जब रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद महिलाओं को इस सेवा का लाभ मिलेगा।
उपहार में राखी और मास्क भी दिया जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा के साथ उपहार में राखी और मास्क भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि योगी सरकार रक्षाबंधन से एक दिन पहले 21 अगस्त को मिशन शक्ति के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं और बेटियों को तोहफे देने की तैयारी में है। इस बारे में जल्द ही घोषणा हो सकती है।
सबसे ज्यादा तोहफे महिला पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे
इस दौरान सबसे ज्यादा तोहफे महिला पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला पुलिसकर्मियों को पुरुष सहकर्मियों की तरह ही बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती का उपहार दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए बालवाड़ी का उपहार भी योगी सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद जहां महिला पुिलसकर्मियों में खुशी का माहौल है, वहीं प्रदेश भर की बेटियों के भी चेहरे खिल गए हैं। इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत किया
जा रहा है।