ग्रीन इंडिया
मेरठ। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों की वार्डवार सूची देखी तथा डीपीआर में उल्लिखित लाभार्थियों की कम्प्यूटर पर उपलब्ध डाटा व हार्ड कापी से मिलान किया। जिलाधिकारी ने वेबपाॅस कंपनी की जनशक्ति जो जियोटैगिंग व सर्वे आदि का कार्य करती है, के पूर्वाह्न 11.30 बजे तक कार्यालय में ही रहने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पात्रों को ही योजनाओ का लाभ मिलना चाहिए।
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों को जांचा। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता अपने हस्ताक्षर के नीचे अपना नाम व पदनाम अवश्य लिखें। उन्होंने एक ही परिवार के दो लाभार्थियों का संपर्क नंबर एक ही होने के संबंध में जानकारी ली व उसमें सुधार के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 15 हजार पात्रों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 11452 को प्रथम किस्त, 9942 को द्वितीय किस्त तथा 4700 को तृतीय किस्त दी जा चुकी है। 1300 लाभार्थियो को तीसरी किस्त का भुगतान जल्द करने की पत्रावली प्रक्रियाधीन है। 1300 लाभार्थियों को जल्द तृतीय किस्त का भुगतान किया जायेगा।