नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जाली नोटों का धंधा करने वाले एक भगोड़े आरोपी को करीब सात साल बाद यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी को जानकारी मिली थी कि पिछले सात साल से फरार आरोपी कुलदीप सिंह दुआ को बैंकाक से नयी दिल्ली प्रत्यर्पित किया जा रहा है। सूचना पाकर सीबीआई ने पंजाब के नवांशहर निवासी कुलदीप को नयी दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया। उसे निचली अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि आईजीआई हवाईअड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने पंजाब के नवांशहर के मुकटपुरा निवासी कुलवंत राय से 11-12 सितम्बर 2012 की दरम्यानी रात को छह लाख एक हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किये थे। पूछताछ के दौरान उस यात्री ने बताया था कि वह रकम कुलदीप सिंह दुआ ने उसे भारत ले जाने के लिए दी थी।
सीबीआई ने 13 सितम्बर 2012 को दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जांच के उपरांत आरोपी यात्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था, जबकि दूसरा आरोपी सात वर्ष से फरार चल रहा था। वह जांच के लिए उपलब्ध नहीं हो सका था। इस बीच सीबीआई को जानकारी मिली थी कि वह बैंकॉक से नयी दिल्ली लौट रहा था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।