EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ताला तोड़कर दिनदहाड़े नकदी और जेवर चोरी उड़े चोर

  • 17-Jul-2021

मेरठ। परीक्षितगढ़ की ढाकपीर कालोनी में व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उधर, व्यापारियों ने घटना पर रोष जताते हुए राजफाश की मांग की। नगर निवासी इनवर्टर-बैटरी व्यापारी पंकज वर्मा पुत्र रामशरण वर्मा ढाकपीर कालोनी में किराए पर रहते हैं। उन्होंने नगर की राधा गार्डन कालोनी में नया मकान बनवाया है। शुक्रवार सुबह दस बजे पंकज का पूरा परिवार ताला लगाकर नए मकान में हवन करने के लिए गया हुआ था। अपराह्न साढ़े तीन बजे जब वे वापस लौटे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने दो सेफ के लाकर तोड़ रखे थे और उसमें रखे ढाई लाख रुपये नकद व करीब ढाई लाख की कीमत की ज्वैलरी गायब थी। पंकज वर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सर्च की, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। व्यापारी के घर दिनदहाड़े चोरी की सूचना पर नगर के अनेक लोग घटना स्थल पर एकत्र हो गए।