मेरठ, लोकसत्य
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक एवं शिक्षकों ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न कठिनाइयों के संबंध में एलएलएम के विद्यार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। संस्थान के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार ने विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए कहा कि हमें लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करना है। घर पर रहकर ही अध्ययन करना है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए संस्थान के सभी शिक्षक निरंतर सक्रिय हैं। विद्यार्थी शिक्षकों से विभागीय समय सारणी के अनुसार आईसीटी के माध्यम से संपर्क में बने रहें। कुछ विद्यार्थियों ने विशेष व्याख्यान आयोजित करने के संबंध में कहा एवं कुछ ने कहा कि एक अच्छा शोध आलेख कैसे तैयार किया जाता है एवं उसका प्रस्तुतीकरण कैसे किया जाता है, इस संबंध में एक वेबिनार आयोजित किया जाए। संस्थान ने इस पर सहमति प्रकट की। विद्यार्थियों से संस्थान के शिक्षकगण श्रीमती सुदेशना, डॉ.योगेन्द्र शर्मा, आशीष कौशिक एवं श्रीमती अपेक्षा चौधरी ने भी वार्ता की।