EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

राजस्थान में ब्लैक फंगस बना महामारी

  • 20-May-2021

नई दिल्ली, लोकसत्य कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का कहर भी देखने को मिल रहा है। खबरों के अनुसार सर गंगाराम अस्पताल में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 40 मरीज भर्ती, जबकि 16 अन्य लोग बेड के लिए प्रतीक्षा सूची में हैं। राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में अब तक 500 लोगों की मौत ब्लैक फंगस से हुई है। बुधवार को सरकार ने NEGVAC के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जिसके तहत लोग अब कोरोना संक्रमित होने के तीन महीने बाद ही वैक्सीन ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की नई सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दिया गया है। नई सिफारिशों के अनुसार कोविड से रिकवर होने के 3 महीने बाद तक वैक्सीनेशन नहीं कराने की सलाह दी गई है। इधर महाराष्ट्र के अमरावती जिले ने इस साल दूसरी बार कोविड -19 मामलों में चिंताजनक वृद्धि दिखाई है, जबकि शेष महाराष्ट्र में गिरावट का रुख दिख रहा है। अमरावती इस साल फरवरी में दूसरी लहर की रिपोर्ट करने वाले महाराष्ट्र के पहले जिलों में से एक था। मार्च में 10 दिनों के लॉकडाउन के बाद, इसने मामलों में गिरावट देखी। लेकिन राज्य के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने फिर से कोरोना मामलों में वृद्धि देखी है।