ग्रीन इंडिया
नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में कमी आने से लोग बेपरवाह न हों। यह हिदायत दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दी है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार शाम 'इंडियाज फाइट अगेंस्ट द कोविड' सेशन में उन्होंने कहा कि बेवजह यात्रा करने की भूल न करें, क्योंकि नया स्ट्रेन महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में आ चुका है। यह फेस्टिवल वर्चुअली
चल रहा है।
डॉ. गुलेरिया ने कहा, ‘कोरोना खत्म नहीं हुआ है। वैक्सीन के बाद कुछ बचा सकता है तो एहतियात। मास्क तो है ही, लेकिन स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग, आइसोलेशन जैसी आदतों को जारी रखना होगा। ब्राजील में 70% लोग कोरोना से सुरक्षित हो गए थे, लेकिन उन्हें यह बीमारी फिर हो रही है। दरअसल, जो एंटीबॉडी बनी, वह बहुत पॉवरफुल नहीं हैं।’ फेस्टिवल में साइंटिस्ट और रिसर्चर गगनदीप कांग भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर झिझक हमेशा से थी। फिलहाल लोगों को वैक्सीन की अहमियत नहीं पता है। इसकी वजह कम इन्फॉर्मेशन या कोई इन्फॉर्मेशन न होना है। वैक्सीनोलॉजी डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने बताया कि 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक दिल्ली में सर्वे हुआ। इसमें सामने आया कि 40% लोग अभी तय नहीं कर पाए हैं कि वे वैक्सीन लगवाएंगे या नहीं।