ग्रीन इंडिया
मेरठ। वकील ओमकार सिंह तोमर सुसाइड केस में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से वकीलों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। वकीलों की हड़ताल के 12वें दिन मेरठ बार और जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कचहरी पर पंडित नानकचंद सभागार में आम सभा बुलाई गई। वकीलों ने एडीजी कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला और एडीजी को ज्ञापन सौंपा।
वकीलों ने पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश जताते हुए कहा कि पुलिस अब तक विधायक समेत किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। वकीलों ने मंगलवार को कचहरी परिसर में आम सभा की। जिसके बाद वकीलों ने कचहरी परिसर से मौन जूलूस निकाला। कचहरी परिसर से शुरू हुआ जुलूस एडीजी कार्यालय पहुंचा। एडीजी ऑफिस में वकीलों के एक डेलीगेशन ने तीन सूत्रीय ज्ञापन एडीजी मेरठ जोन को सौंपा है।
वकीलों ने वकील ओमकार सिंह तोमर सुसाइड केस के सभी नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, वकील के बेटों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस दौरान सैकड़ों वकील मौजूद रहे हैं। इससे वकीलों ने आम सभा बुलाई थी। जिसमें कहा गया था कि यदि कोई वकील इस सभा में शामिल नहीं होता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना न देने पर उसकी सदस्यता की खत्म कर दी जाएगी। आपको बता दें कि मेरठ के ईसापुरम के रहने वाले वकील ओमकार सिंह तोमर ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। वकील ने तीन पेज के सुसाइड नोट में भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत कुछ लोगों पर दबाव बनाने की बात कहीं।