EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बैंड की राष्ट्रधुन व राष्ट्र गीतों के बीच अमर शहीदों को नमन

  • 17-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह के अवसर पर अमर शहीदों की याद में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक पर सायं 5.30 बजे पुलिस बैंड की राष्ट्रधुन व राष्ट्रभक्ति के गीतों के बीच शहीदों का नमन किया गया। रागिनी गायन की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गयी। इस अवसर पर शहीद स्तंभ व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के निकट दीप प्रज्ज्वलन कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस बैंड द्वारा बैंड के माध्यम से राष्ट्रधुन व राष्ट्रभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गयी। आयुक्त, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने शहीद स्तंभ के निकट व दीप प्रज्वलन कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयुक्त अनीता मेश्राम, जिलाधिकारी के़ बालाजी, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।