EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

बढ़ती बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर एडीएम को ज्ञापन

  • 22-Jun-2020

मेरठ, जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बढ़ती बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर एडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि 69000 शिक्षक भर्ती, जूता मोजे व पशुधन घोटाले से युवाओं में निराशा बढ़ी है। जिलाध्यक्ष अवनीश कारोज़गार पर झूठ बोल जला ने कहा कि यूपी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती। महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी ने कहा कि सरकार लगातार रोज़गार पर झूठ बोल रही है। अखिल कौशिक ने कहा कि शिक्षक चरित्र निर्माता होता है यदि उसका चयन सही नहीं है तो राष्ट्र निर्माण क्या होगा? लगातार भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं। भर्ती को किसी न किसी रूप में रोकना सरकार की नीति है। प्रदेश में युवा का भविष्य अंधकार मय हो गया है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। इस अवसर पर रोहित राणा,अनिल शर्मा पूर्व पार्षद, आशाराम मंडल,रोबिन नाथ,सपना सोम ,राकेश मिश्रा, संजय कटारिया,नफीस सैफी, इमरान,मतीन अंसारी, यासिर सैफी आदि रहे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी शारीरिक दूरी का पालन करना ही भूल गए। एक दूसरे के पास खड़े होकर नारेबाजी करते रहे।