नई दिल्ली।
पिछले सात सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश की कमान है और इस दौरान उन्होंने क्या-क्या किया है इसका लेखा जोखा आने को तैयार है जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व 25 दिग्गज नौकरशाहों ने कलमबद्ध किया है।
ओकब्रिज द्वारा प्रकाशित इस किताब का अनावरण 9 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा किया जाएगा। नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ पहली बार 26 मई, 2014 को ली थी और दूसरी बार 30 मई, 2019 को।
'Accelerating India-7 years of Modi government' शीर्षक वाली इस किताब का संपादन रिटायर आइएएस और पूर्व केंद्रीय मंत्री केजे एलफॉन्स ने किया है। इसकी प्रस्तावना NSA अजीत डोभाल ने लिखी है। एलफॉन्स ने कहा है,' यह किताब उन्हें भी पढ़ना चाहिए जिन्हें मोदी से लगाव है और उन्हें भी जो प्रधानमत्री मोदी से नफरत करते हैं।'
7 साल का लेखा-जोखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कई बार कहा है कि जनता को सरकार का रिपोर्ट कार्ड दें। पूरी तरह से तैयार न हो पाने के कारण कई केंद्रीय योजनाओं को लोगों तक पहुंचने में देर हो रही है।