EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सांस्कृतिक कार्यक्रम देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • 06-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। जनहित इंटर कालेज, श्यामपुर जट्ट के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह ने विद्यार्थियों से मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात कही। इस मौके पर कालेज की विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। सोमवार को कालेज परिसर में आयोजित समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य हापुड़ कृष्णकांत सिंह, विशिष्ट अतिथि अखलेशानंद सरस्वती, चौ. शिवनाथ सिंह शांडिल्य, पीजी कालेज, माछरा के प्राचार्य डा.सतीश शर्मा, प्रधानाचार्य राजीव सिंह, प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, प्रधानाचार्य ओमेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान राजन सिरोही, समाजसेवी जितेंद्र सिंधु आदि ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने बच्चों के कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना की। अतिथियों ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कालेज के अनेक बच्चों ने जिला और मंडल स्तर पर आयोजित खेल और अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन सभी को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने प्रदर्शनी भी लगायी। सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और बच्चों के कला-कौशल की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.जितेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों के शिक्षण कार्य के अलावा खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताएं भी करायी जाती हैं। रोजाना प्रार्थना के समय बच्चों को सामान्य ज्ञान के पांच सवाल बताये जाते हैं। इंग्लिश स्पीकिंग के लिए भी बच्चों को जानकारी दी जाती है। हर माह के अंतिम कार्यदिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता भी करायी जाती है। विद्यालय के दो बच्चों को स्काउट गाइड में इस वर्ष राज्य पुरस्कार मिला है। डा. जितेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट किये। शिक्षक कमलेश चंद्र शर्मा, श्रीमती कौशिका शर्मा, छात्रा कु. विनिति, कु.मानवी और तनु आदि ने कार्यक्रम को प्रस्तुति स्वर दिये। कार्यक्रम में शिक्षक ब्रजपाल शर्मा, तेजेंद्र सिंह, कु.क्षमा शर्मा, मनी, स्वाति का सराहनीय सहयोग रहा।